IPL 2025: IPL में इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, क्या आप नाम पहचान सकते हैं?

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार रात एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए। हालांकि उनका प्रदर्शन व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक रहा, लेकिन दिल्ली की टीम एक बार फिर निराशाजनक तरीके से लड़खड़ा गई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राहुल ने 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए और इस दौरान पांचवें ओवर में एक चौका लगाकर अपने 1000 चौकों का आंकड़ा छू लिया।

मुख्य बातें

  • केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने
  • विराट कोहली 1602 चौकों के साथ लिस्ट में टॉप पर
  • SRH कप्तान पैट कमिंस ने पहले पावरप्ले में ही मचाया कोहराम

T20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली – 1602
रोहित शर्मा – 1588
शिखर धवन – 1324
सूर्यकुमार यादव – 1204
सुरेश रैना – 1104
केएल राहुल – 1000

कमिंस ने उड़ा दी दिल्ली की टॉप ऑर्डर
दिल्ली के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने उनकी पारी बिखर गई। पहले ही गेंद पर करुण नायर को आउट करने के बाद कमिंस ने फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल को भी चलता कर दिया। सिर्फ 15 रन पर तीन विकेट गंवाकर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही।

SRH की घातक बॉलिंग का जलवा
पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में पहले कप्तान बने जिन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट झटके। इसके बाद हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने दिल्ली की रही-सही उम्मीदें भी तोड़ दी। उनादकट ने केएल राहुल को आउट किया, जबकि पटेल ने अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद विप्रज सिंह और त्रिस्टन स्टब्स के बीच हुई गलतफहमी ने दिल्ली की पारी को पूरी तरह से बिखेर दिया।

अब जबकि दिल्ली की टीम लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स से भी मात खा चुकी है, उनके लिए आगे की राह बेहद कठिन हो चुकी है। अगर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो बाकी मुकाबलों में दमदार वापसी करनी ही होगी।

Leave a Comment