ये क्रिकेटर्स मैदान में नहीं, अब बिज़नेस में भी कमाल कर रहे हैं

क्रिकेट ही इनका एकमात्र मैदान नहीं है। भारत के कई टॉप क्रिकेटर क्रिकेट के साथ-साथ साइड बिज़नेस में भी हाथ आज़मा रहे हैं और तगड़ी कमाई कर रहे हैं। चाहे फैशन हो या फार्मिंग, इन सितारों ने अपने टैलेंट का इस्तेमाल मैदान के बाहर भी बखूबी किया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी क्या बिज़नेस कर रहे हैं।

1. हार्दिक पांड्या – लक्ज़री वॉच और लाइफस्टाइल ब्रांड

हार्दिक पांड्या मैदान में अपने स्वैग के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन मैदान के बाहर भी वो एक स्टाइल आइकन हैं। हार्दिक ने हाल ही में एक लक्ज़री घड़ी और लाइफस्टाइल ब्रांड की शुरुआत की है जो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। उनकी ब्रांडिंग और फैशन सेंस से ये बिजनेस दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।

2. ऋषभ पंत – चलाते हैं ड्राइविंग स्कूल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैदान पर जितने एक्सप्रेसिव हैं, उतने ही जमीन से जुड़े हुए भी। पंत दिल्ली-एनसीआर में एक ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं जहां पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। उनका यह साइड वेंचर खासतौर पर युवा ड्राइवर्स के लिए प्रेरणादायक बना है।

3. महेंद्र सिंह धोनी – ऑर्गेनिक फार्मिंग और एग्रीकल्चर

कैप्टन कूल एमएस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रांची में ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत की। वो एग्रीकल्चर सेक्टर में एंटरप्रेन्योरशिप कर रहे हैं। उनके पास कई एकड़ में फैला फार्म है जहां वो स्ट्रॉबेरी, पपीता, और कई दूसरी फसलें उगाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एग्री-बिज़नेस में भी निवेश किया है और खेती को प्रोफेशनली बढ़ा रहे हैं।

4. विराट कोहली – फैशन, फूड, फिटनेस और गेमिंग के किंग

विराट कोहली मैदान पर ही नहीं, ब्रांड वर्ल्ड में भी सुपरहिट हैं। उनके पास कई फैशन ब्रांड्स जैसे WROGN, One8 Select, One8 Commune जैसे नामी ब्रांड्स हैं। इसके अलावा वो फिटनेस चेन Cult.fit और गेमिंग ब्रांड Mobile Premier League (MPL) से भी जुड़े हुए हैं। उनका फूड और बेवरेज स्टार्टअप ‘Nueva’ और ‘One8 Commune’ युवाओं में काफी पॉपुलर है।

ये क्रिकेटर सिर्फ खेल के ही नहीं, बिज़नेस के भी खिलाड़ी हैं!

आज के दौर में ये खिलाड़ी सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं कि कैसे अपने पैशन के साथ-साथ साइड वेंचर भी शुरू किया जा सकता है।

Leave a Comment