IPL 2025: छक्के ने उड़ा दी प्रीति जिंटा की होश! शशांक सिंह की एक गेंद ने पलट दिया पूरा मैच

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जबरदस्त एंट्री मारी। इस जीत के बाद श्रीयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 11 मैचों में 15 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में शशांक सिंह का एक छक्का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिसने सीधे स्टेडियम की छत को पार कर दिया और कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक हड़कंप मचा दिया।

हाइलाइट्स:

  • शशांक सिंह ने 17वें ओवर में मारा आउट ऑफ द स्टेडियम छक्का
  • प्रीति जिंटा रह गईं हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • प्राभसिमरन सिंह ने खेली 91 रन की धुआंधार पारी

प्रीति जिंटा भी रह गईं दंग

मैच के 17वें ओवर में शशांक सिंह ने मयंक यादव की चौथी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा जो स्टेडियम से बाहर जाकर एक इमारत की छत पर गिरा। कैमरा तुरंत प्रीति जिंटा की ओर घूमा, जो मुंह पर हाथ रखकर उस छक्के को देखकर चौंक गईं। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और तुरंत वायरल हो गया।

प्राभसिमरन की धुआंधार पारी ने रखी जीत की नींव

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर प्राभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। शशांक सिंह (33*) और श्रीयस अय्यर (45) ने भी ताबड़तोड़ रन जोड़े। पंजाब की टीम ने कुल 16 छक्के लगाए, जिनमें से एक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी। आयुष बडोनी ने जरूर 40 गेंदों पर 74 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट झटके। ओमरजई, युज़वेंद्र चहल और मार्को जानसन ने भी अहम विकेट चटकाए।

मैच के बाद कप्तान श्रीयस अय्यर ने कहा, “टीम का हर खिलाड़ी सही समय पर चमका। प्राभस की पारी आंखों को सुकून देने वाली थी। ये जीत हमारी टीम के लिए बहुत मायने रखती है।”

Leave a Comment