वैभव सूर्यवंशी… ये नाम अब हर क्रिकेट प्रेमी की ज़ुबान पर है। सिर्फ़ 14 साल की उम्र में इस युवा खिलाड़ी ने IPL के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर दिग्गज भी हैरान रह गए। राजस्थान रॉयल्स के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ़ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया — जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का IPL में सबसे तेज़ शतक है। इस ऐतिहासिक पारी के बाद क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ़ एक ही चर्चा है: “कौन है ये तूफानी बल्लेबाज़?”
क्या था सूर्यवंशी का कमाल?
गुजरात के खिलाफ 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने अपने IPL करियर की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को 90 मीटर लंबा छक्का जड़कर आगाज़ किया। इसके बाद उन्होंने ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की बखिया उधेड़ दी। उनकी 38 गेंदों की पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने सिर्फ़ 13.2 ओवर में 166 रनों की साझेदारी कर राजस्थान को 8 विकेट से जीत दिला दी।
सचिन तेंदुलकर ने खोला ‘बैटिंग सीक्रेट’
सूर्यवंशी की इस ऐतिहासिक पारी को देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.”
यानि साफ है, बल्लेबाज़ी की उनकी कला केवल ताकत नहीं बल्कि तकनीक, टाइमिंग और मानसिकता की भी मिसाल है।
ब्रायन लारा और युवराज सिंह की झलक
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव ने बचपन में ब्रायन लारा के वीडियो देखकर बल्लेबाज़ी सीखी। उनकी कलाई से खेली गई फ्लिक शॉट्स और डीप मिडविकेट के ऊपर के छक्कों में युवराज सिंह की भी झलक मिलती है। IPL में डेब्यू करते ही शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले सूर्यवंशी अब IPL में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
Main Highlights:
- वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में IPL का सबसे तेज़ भारतीय शतक जड़ा
- मोहम्मद सिराज की गेंद पर 90 मीटर लंबा छक्का लगाकर की पारी की शुरुआत
- सचिन तेंदुलकर ने उनकी बल्लेबाज़ी को बताया ‘शानदार बैटिंग का सही फॉर्मूला’
- 14 साल की उम्र में दुनिया को दिखा दिया कि असली टैलेंट उम्र नहीं देखता
अब सवाल यह है — क्या भारत को मिल गया अगला सुपरस्टार? क्या सूर्यवंशी टीम इंडिया का भविष्य हैं? क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब उनके हर शॉट पर है।