आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन टीम अब नए खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए 53वें मुकाबले में कुणाल सिंह राठौर को पहली बार प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया।
राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी को 2025 की मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुणाल अब अपनी काबिलियत से टीम मैनेजमेंट और फैन्स का ध्यान खींचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कुणाल सिंह राठौर का सफर: कोटा से आईपीएल तक
कुणाल सिंह राठौर का जन्म 9 अक्टूबर 2002 को कोटा, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने महज 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनका आदर्श कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर ब्रैड हैडिन हैं।
कुणाल ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। वो एक बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और विकेट के पीछे भी खासा अनुभव रखते हैं।
घरेलू रिकॉर्ड और प्रदर्शन
कुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 128.94 के स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए। अगले सीजन में भले ही वह सिर्फ 107 रन ही बना पाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर 152.85 हो गया। अब तक उन्होंने:
- 12 T20 मैचों में 254 रन बनाए हैं (1 अर्धशतक सहित)
- 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 580 रन और
- 16 लिस्ट ए मैचों में 404 रन दर्ज किए हैं।
डेब्यू मैच में कैसी रही टीमों की स्थिति?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह को वापसी का मौका दिया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने तीन बदलाव किए और नीतीश राणा की चोट की वजह से अनुपस्थिति रही।
राजस्थान की प्लेइंग-11 में कुणाल के अलावा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हेटमायर, वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।
क्या है कुणाल से उम्मीद?
राजस्थान रॉयल्स ने कुणाल को जिस भरोसे के साथ टीम में शामिल किया है, उससे साफ है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें भविष्य के प्लान में देख रही है। अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल ही नहीं बल्कि आने वाले वर्षों में उन्हें इंडिया ए या सीनियर टीम तक जगह मिल सकती है।
क्या कुणाल सिंह राठौर बनेंगे राजस्थान रॉयल्स का अगला बड़ा सितारा?
अब यह आने वाले मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा!