RCB को मिला नया ‘गेल’? 14 गेंदों में तहलका मचाने वाले Romario Shepherd पर फैंस हुए फिदा

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा कर न सिर्फ मैच जीता बल्कि एक नया सुपरस्टार भी दुनिया के सामने पेश कर दिया — Romario Shepherd। जब टीम 160-170 रन तक सिमटती दिख रही थी, तब मैदान पर आए इस कैरेबियन खिलाड़ी ने 14 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोककर मैच की दिशा ही पलट दी।

हाइलाइट्स
  • Shepherd की 53(14)* रन की पारी ने पलटा पूरा गेम
  • M Chinnaswamy Stadium में टूटा शोर का रिकॉर्ड
  • अनंत त्यागी बोले – “गेल, एबी, कोहली के बाद अब Shepherd”
  • रैना ने की तारीफ – “Mumbai के लिए Pollard जो करता था, वही अब RCB के लिए Romario कर रहा”

Shepherd का तूफान – 14 गेंद, 53 रन और 6 छक्के!

RCB की पारी की शुरुआत जोरदार रही, जहां विराट कोहली और जैकब बेथेल ने मिलकर 97 रन जोड़े। लेकिन दोनों के आउट होते ही पारी की रफ्तार धीमी पड़ गई और नूर अहमद की शानदार गेंदबाज़ी ने RCB को दबाव में ला दिया।

लेकिन तभी मैदान पर आए Romario Shepherd। उन्होंने आते ही गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया और सिर्फ 14 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी ने RCB को 213/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया और अंत में वही रन फर्क का कारण बने।

Bengaluru में गूंजा एक नया नाम – Romario!

मैच के दौरान कॉमेंटेटर अनंत त्यागी ने कहा – “ऐसा शोर हमने सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के लिए सुना था। अब Shepherd चौथे खिलाड़ी हैं जिन्हें बेंगलुरु के मैदान पर ऐसा स्वागत मिला है।” वहीं सुरेश रैना ने Romario की तुलना Kieron Pollard से करते हुए कहा, “Tremendous batting and match-winning innings by him.”

RCB की प्लेऑफ में तूफानी एंट्री

RCB इस जीत के बाद 11 में से 8 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। अब टीम की नज़र टॉप-2 में जगह बनाने पर है, ताकि क्वालिफायर में सीधे फायदे लिए जा सकें।

Romario Shepherd ने सिर्फ बल्ला नहीं चलाया, बल्कि RCB फैंस के दिलों में तूफान की तरह जगह बना ली। जिस अंदाज़ में उन्होंने मैच पलटा, वो शायद आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। अब सवाल बस ये है – क्या यही Shepherd बेंगलुरु को उसका पहला IPL खिताब दिलाएगा

Leave a Comment