IPL 2025 से बाहर हुए Navjot Singh Sidhu? कमेंट्री से गायब होने पर अब खुद सामने रखी सच्चाई

नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका IPL 2025 के कमेंट्री बॉक्स से गायब होना। बीते कुछ मैचों से सिद्धू टीवी स्क्रीन से नदारद हैं और सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या उन्हें BCCI ने IPL 2025 की कमेंट्री टीम से निकाल दिया है? फैन्स लगातार सवाल पूछ रहे थे — “क्या सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है?”

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह कि सिद्धू को IPL कमेंट्री से निकाला गया
  • सिद्धू ने कहा – 5 मई से फिर से करूंगा IPL 2025 कमेंट्री
  • नया यूट्यूब चैनल किया लॉन्च, बताया: “ये मैं हूं, नेता नहीं, इंसान”

फैन्स में उठे सवाल, सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धू को लेकर चल रही अटकलों पर अब खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के जरिए बताया कि वह IPL कमेंट्री से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि 5 मई (सोमवार) को फिर से कमेंट्री बॉक्स में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ब्रेक था, कोई विवाद नहीं।

सिद्धू का नया यूट्यूब चैनल बना चर्चा का विषय

सिद्धू ने हाल ही में अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसका टैगलाइन है — “Master of All Trades, Jack of None, All-in-One”। उन्होंने कहा कि इस चैनल के ज़रिए वो अपनी ज़िंदगी के अनुभव, क्रिकेट करियर, राजनीति से हटकर इंसान के रूप में अपना सफर और सोच साझा करेंगे। उन्होंने बताया,
“ये पहली बार होगा जब मैं अपने जीवन की कहानी, आध्यात्मिकता, हेल्थ, कॉमेडी, मोटिवेशन और लाइफस्टाइल को सीधे और सच्चे अंदाज़ में लोगों से साझा करूंगा।”

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, अब डिजिटल दुनिया में वापसी

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 3 बार अमृतसर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष भी रहे हैं। IPL 2024 में उन्होंने कमेंट्री से वापसी की थी, और उनके चुटीले वन-लाइनर्स और ऊर्जा से भरपूर अंदाज़ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। IPL 2025 में भी वो कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन कुछ मैचों से उनकी अनुपस्थिति ने चर्चा को जन्म दे दिया।

अब फैन्स को 5 मई का इंतजार है, जब नवजोत सिंह सिद्धू फिर से अपने फुल जोश में IPL के मंच पर लौटेंगे। और हां, अगर आप उन्हें लाइव मिस कर रहे हैं तो यूट्यूब पर “Navjot Singh Sidhu Official” सर्च कर सकते हैं — शायद वहीं से कुछ नई पंक्तियाँ और पंचलाइन सुनने को मिल जाएं!

Leave a Comment