भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है। इंग्लैंड की इस पेशकश ने टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर नई उम्मीद जगा दी है। आईपीएल का 58वां मैच, जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा और दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। इसके अगले दिन BCCI ने पूरे टूर्नामेंट को सस्पेंड करने की घोषणा की। अब टूर्नामेंट के 16 मुकाबले—including प्लेऑफ़—शेष हैं।
हाइलाइट्स:
- IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए ECB ने होस्टिंग की पेशकश की
- BCCI ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए स्थगित किया है
- सितंबर में इंग्लैंड में मुकाबले कराए जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोई सक्रिय बातचीत नहीं
- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है
ECB का ऑफर: इंग्लैंड में हो सकता है IPL का दूसरा हाफ
The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने BCCI अधिकारियों से संपर्क किया है और IPL 2025 के शेष मुकाबलों को इंग्लैंड में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है, “यदि भारत में IPL दोबारा शुरू नहीं हो पाता, तो एक सुझाव है कि बचे हुए मैच इंग्लैंड में साल के अंत में कराए जाएं।” रिपोर्ट यह भी कहती है कि सितंबर में ऐसा संभव हो सकता है, हालांकि फिलहाल कोई सक्रिय चर्चा नहीं हो रही है। इसी तरह का प्रस्ताव ECB ने 2021 में भी दिया था, जब COVID-19 के चलते IPL को बीच में रोकना पड़ा था। हालांकि तब टूर्नामेंट को बाद में यूएई में पूरा किया गया था।
PSL भी टला, पाकिस्तान में भी सुरक्षा हालात बिगड़े
दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 के शेष आठ मुकाबलों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पहले इस लीग को दुबई शिफ्ट करने का फैसला हुआ था, लेकिन अब बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय कार्रवाई और हवाई हमलों को देखते हुए ये फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर लिया गया है। PCB ने कहा, “LOC पर स्थिति बिगड़ गई है, 78 ड्रोन की घुसपैठ और मिसाइल हमले हुए हैं, इसलिए PSL को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।”
भारत ने किया आतंकी हमले का जवाब
भारत की ओर से यह जवाब पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, के जवाब में दिया गया है। भारतीय सेना ने सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान के भीतर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं।
IPL का भविष्य क्या होगा?
अब सबकी निगाहें BCCI के अगले फैसले पर टिकी हैं। अगर भारत में हालात जल्दी सामान्य नहीं होते, तो IPL को इंग्लैंड या किसी अन्य देश में कराना ही एकमात्र विकल्प हो सकता है। इससे पहले IPL को UAE और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भी आयोजित किया जा चुका है। फैंस को उम्मीद है कि टूर्नामेंट किसी न किसी रूप में ज़रूर पूरा होगा।