IPL 2025 में जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, वहीं अब टीम के चयन को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने टीम द्वारा R. अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर नाराज़गी जताई और यहां तक कह डाला कि “लगता है अश्विन का किसी से झगड़ा हो गया है!”
हाइलाइट्स
- Harbhajan बोले – “Ashwin को बेंच पर बैठाना गलत, ऐसा लगता है कि ड्रेसिंग रूम में कुछ हुआ है”
- ₹10 करोड़ की कीमत में खरीदे गए थे Ashwin, अब टीम से बाहर
- CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर, सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई टीम
- पंजाब के खिलाफ Ashwin को खिलाते तो मैच जीत सकते थे: Harbhajan
₹10 करोड़ में खरीदा, फिर बेंच पर क्यों बैठा दिया?
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की नीलामी में R. अश्विन को ₹10 करोड़ में खरीदा था। शुरुआत में उनके साथ रवींद्र जडेजा और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी को टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक मानी जा रही थी। लेकिन जैसे-जैसे मैच हुए, न तो प्रदर्शन आया और न ही टीम में संतुलन नजर आया।
अश्विन ने IPL 2025 में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 9.29 रहा। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
हरभजन सिंह ने JioHotstar पर कहा:
“₹10 करोड़ का खिलाड़ी आप सिर्फ इसलिए बेंच पर नहीं बैठा सकते। मुझे समझ नहीं आता वो क्यों नहीं खेल रहे, पर लगता है किसी से झगड़ा हुआ होगा।”
“सिर्फ अश्विन क्यों बाहर, बाकी तो और भी खराब खेले हैं”
हरभजन सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि सिर्फ अश्विन को ही क्यों टीम से बाहर किया गया, जबकि और कई खिलाड़ी भी इस सीजन खराब फॉर्म में हैं।
“Ashwin अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा। बाकी खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ जब गेंद घूम रही थी, तब उन्हें खेलाना चाहिए था।”