आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले क्रिकेटर्स की लाइमलाइट में तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन उनकी बहनों की लाइफ और प्रोफेशन के बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। आइए आपको बताते हैं कौन-सी बहन किस प्रोफेशन से जुड़ी हुई है और क्या करती हैं भारत के फेमस क्रिकेटर्स की बहनें:
1. विराट कोहली – भावना कोहली ढींगरा (Bhawna Kohli Dhingra)
जहां विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं, वहीं उनकी बहन भावना एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं। वो ब्यूटी, फैशन और वेलनेस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
2. शुभमन गिल – शाहनील गिल (Shahneel Gill)
शुभमन गिल की बहन शाहनील सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। स्टाइलिश तस्वीरें और ट्रेंडी रील्स के लिए वो इंस्टाग्राम पर जानी जाती हैं।
3. अभिषेक शर्मा – कोमल शर्मा (Komal Sharma)
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल एक प्रोफेशनल फिजियोथेरेपिस्ट हैं। वह हेल्थ और फिटनेस फील्ड में एक्टिव हैं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी।
4. ऋषभ पंत – साक्षी पंत (Sakshi Pant)
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी एक प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। विदेश में रहकर वो कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
5. श्रेयस अय्यर – श्रेष्टा अय्यर (Shresta Iyer)
केकेआर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्टा एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वो डांस के कई शोज और इवेंट्स से जुड़ी हुई हैं और खुद का क्रिएटिव ब्रांड भी चला रही हैं।
इन बहनों ने अपने फील्ड में वही मुकाम हासिल किया है, जो इनके भाई क्रिकेट में कर रहे हैं। यह फैमिली पावर और प्रोफेशनल बैलेंस का बेहतरीन उदाहरण है।