भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी साफ नजर आने लगा है। शुक्रवार को IPL 2025 और PSL दोनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने IPL में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि “हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। BCCI के फैसले का हम समर्थन करते हैं।”
हाइलाइट्स:
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने IPL सस्पेंशन पर दिया बयान, खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया सर्वोपरि
- BCCI ने कहा- हालात की समीक्षा के बाद ही तय होगा नया शेड्यूल
- PSL को भी पाकिस्तान सरकार की सलाह पर किया गया स्थगित
- IPL 2025 में कुल 20 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ मौजूद
CA की भारत-पाक तनाव पर नजर, लगातार संपर्क में है ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड
CA प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई सरकार, PCB और BCCI के साथ लगातार संपर्क में हैं और भारत व पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से नियमित संवाद बनाए हुए हैं। IPL के स्थगित होने की घोषणा के बाद अधिकांश भारतीय खिलाड़ी अपने घरों को रवाना हो चुके हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की फ्लाइट शाम तक निर्धारित थी।
PSL को भी किया गया सस्पेंड, पाकिस्तान सरकार की सलाह के बाद फैसला
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी PSL सीजन 10 के शेष मुकाबलों को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर स्थगित कर दिया। PCB के अनुसार, “भारत की तरफ से बढ़ती आक्रामकता के चलते LOC पर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं और पाकिस्तान की सेना देश की संप्रभुता की रक्षा कर रही है।”
BCCI का बयान: हालात सामान्य होने पर होगा आगे का ऐलान
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी कर कहा, “टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू को लेकर आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी। हम सभी संबंधित एजेंसियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ हालात की गहन समीक्षा कर रहे हैं।” शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे यह फैसला सार्वजनिक किया गया, लेकिन फ्रेंचाइज़ियों को सुबह ही सूचना दे दी गई थी ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
IPL 2025 में कौन-कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
- चेन्नई सुपर किंग्स: नाथन एलिस
- दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मकगर्क
- कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेंसर जॉनसन
- लखनऊ सुपर जायंट्स: कोच जस्टिन लैंगर, मिचेल मार्श
- पंजाब किंग्स: कोच रिकी पोंटिंग, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश हेजलवुड, टिम डेविड
- सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, एडम ज़ैम्पा