आईपीएल 2025 का दूसरा चरण 17 मई से फिर शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क और मिशेल स्टार्क जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने सीमा पर तनाव के चलते भारत लौटने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट नियमों में बदलाव कर टीमों को नए खिलाड़ी साइन करने की इजाजत दी। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया—but मामला कुछ ही घंटों में उलझ गया।
हाइलाइट्स:
- दिल्ली कैपिटल्स ने मैकगर्क के बदले मुस्ताफिजुर को किया साइन
- BCB से NOC न मिलने पर तुरंत टीम छोड़कर यूएई रवाना हुए ‘Fizz’
- बीसीसीआई के नए नियमों के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संकट
साइन होते ही टीम छोड़कर निकल गए मुस्ताफिजुर
दिल्ली की उम्मीदें उस वक्त टूट गईं जब मुस्ताफिजुर रहमान ने साइन करने के कुछ ही घंटों बाद अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा – “यूएई जा रहा हूं, दुआ में याद रखिए।” इसका मतलब साफ था – उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से NOC नहीं मिला है और वे अब राष्ट्रीय टीम के साथ UAE में दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रहे हैं। BCB के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने भी इस बात की पुष्टि की और साफ कहा कि उन्हें IPL से किसी भी प्रकार का आधिकारिक संपर्क नहीं मिला।
क्या फिर लौटेंगे आईपीएल?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुस्ताफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के लिए दोबारा खेलेंगे? क्योंकि बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलनी है। ऐसे में ‘Fizz’ की वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह दोहरा झटका है—पहले जैक मैकगर्क का जाना और फिर मुस्ताफिजुर का अचानक यूएई रवाना हो जाना।
बीसीसीआई द्वारा बनाए गए नए रूल के तहत जो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में इस ब्रेक के बाद बतौर रिप्लेसमेंट साइन होंगे, वे IPL 2026 में रिटेन नहीं किए जा सकेंगे और उन्हें दोबारा नीलामी में जाना होगा। ऐसे में दिल्ली जैसे फ्रेंचाइज़ी के पास समय भी कम है और विकल्प भी। अब देखना यह होगा कि वे किस खिलाड़ी को लाते हैं और क्या वह टीम को संकट से निकाल पाएगा।