मदर्स डे के खास मौके पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी मां के लिए दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया। PBKS द्वारा रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अय्यर ने कहा, “जिस महिला ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रेरित किया, वो मेरी मां हैं। उन्होंने मेरी ज़िंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। वो मेरे लिए एक तावीज़ की तरह हैं, खासकर तब जब मैं निजी संघर्षों से जूझ रहा था।”
हाइलाइट्स:
- श्रेयस अय्यर ने मदर्स डे पर मां को बताया ‘ज़िंदगी की ताकत’
- IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन, 12 मैचों में 405 रन
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली नाबाद 97 रनों की धमाकेदार पारी
- 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में खरीदा
श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी शुरुआत 2015 में की थी, जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने ₹2.6 करोड़ में खरीदा था। उसी सीज़न में उन्होंने 439 रन बनाकर IPL के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। अगले छह सालों तक अय्यर दिल्ली टीम की रीढ़ बने रहे। 2018 में उन्होंने गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभाली और 2019 में दिल्ली को सात साल बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया। 2020 में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला IPL फाइनल खेला, हालांकि फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2024 में अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया, जो उनके कप्तानी करियर का सबसे बड़ा मुकाम था। लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिकॉर्ड ₹26.75 करोड़ में खरीदा। इस सीज़न में अय्यर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 405 रन बनाए हैं, औसत 50.63 और स्ट्राइक रेट 180.81 रहा है। वह इस सीज़न में अब तक चार अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रनों की धमाकेदार पारी* सबसे बेहतरीन रही।
PBKS की टीम श्रेयस की अगुवाई में अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की ओर मजबूती से बढ़ रही है। मैदान पर जीत और मैदान के बाहर अपनी मां के लिए इज़्ज़त और प्यार – अय्यर वाकई में एक सच्चे चैंपियन की तरह उभर कर सामने आए हैं।