लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान और IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीज़न में अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। 10 पारियों में मात्र 128 रन, औसत 12.80 और स्ट्राइक रेट 99.22 — ये आंकड़े किसी उभरते खिलाड़ी के नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी बल्लेबाज़ के हैं। IPL 2025 में अब तक पंत सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं, वो भी एक हार के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ। अब इस गिरते ग्राफ पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और RCB कोच संजय बांगड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हाइलाइट्स:
- IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब
- सिर्फ 1 फिफ्टी, स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे
- संजय बांगड़ बोले – “पंत को अभी तक समझ नहीं आया है वाइट-बॉल क्रिकेट”
- LSG अंक तालिका में सातवें स्थान पर, 11 में से 6 मुकाबले हारे
संजय बांगड़ का विश्लेषण – ‘भूल गए हैं अपना असली गेम’
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए संजय बांगड़ ने कहा, “हमें यह मानना होगा कि ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह से वाइट-बॉल क्रिकेट को समझ नहीं पाए हैं — चाहे वो 50 ओवर हो या T20। टेस्ट क्रिकेट में वो शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन इस सीज़न में मैंने देखा कि वो बार-बार विकेट के पीछे खेलने की कोशिश में आउट हो रहे हैं।” बांगड़ ने आगे बताया कि पंत अपने असली खेल से भटक चुके हैं, और रीवर्स स्वीप या बहुत फाइन एंगल वाले शॉट्स खेलने के चक्कर में अपने बेसिक गेम को भूल गए हैं।
“पंत की बेस्ट पारियां निकाल कर देखिए – उन्होंने रन कहां बनाए? कवर ड्राइव, पिच पर आगे निकलकर मिडविकेट या सीधा सिक्स मारकर। लेकिन इस बार वो सिर्फ बैकवर्ड खेलने की कोशिश में फंस गए हैं। जब आप सामने रन बनाने की सोचते हैं, तभी दूसरे एंगल खुद खुल जाते हैं,” बांगड़ ने समझाया।
LSG के लिए सबसे कमजोर बल्लेबाज़ बने पंत
LSG के लिए इस सीज़न में पंत सबसे कम प्रभावशाली बल्लेबाज़ रहे हैं। जहां टीम के अन्य खिलाड़ी कुछ मैचों में चमके, पंत ने लगातार निराश किया। टीम 11 मैचों में 6 हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना ज़रूरी है।