भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर भी पड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दुबई में टूर्नामेंट की मेज़बानी से साफ इनकार कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पहले PCB ने घोषणा कर दी थी कि PSL को दुबई में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन कुछ घंटों बाद ही यह घोषणा पीछे लेनी पड़ी और PSL को टालने का फैसला किया गया।
हाइलाइट्स:
- PSL 2025 के दुबई आयोजन को UAE बोर्ड ने नकारा
- भारत-पाक तनाव के चलते दुबई ने दिया PSL को “ना”
- खिलाड़ियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को बताया कारण
- अब PSL के भविष्य पर गंभीर संकट
भारत से नज़दीकी ECB के फैसले में बड़ी भूमिका
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, ECB के फैसले में भारत की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। ECB के एक अधिकारी ने कहा, “हम BCCI और जय भाई (जय शाह) के आभारी हैं। IPL और वर्ल्ड कप की सफल मेज़बानी के बाद हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं।” ECB के सेक्रेटरी जनरल मुबाशिर उस्मानी, जो मूल रूप से मुंबई से हैं, ने भी BCCI के साथ संबंधों को बहुत सम्मान दिया। बताया गया कि BCCI और जय शाह की UAE क्रिकेट बोर्ड के साथ करीबी रिश्तों का असर इस फैसले में साफ देखा गया।
PCB के सामने टूटा सपना, खिलाड़ियों ने भी जताई नाराजगी
PCB ने पहले दुबई में PSL कराने की आधिकारिक घोषणा की थी और योजना बनाई थी कि बाकी बचे 4 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले वहीं कराए जाएंगे। लेकिन ECB ने पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी, और फिर इतने ज़्यादा पैसे मांगे कि आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा PCB इसे वहन नहीं कर पाया। साथ ही PSL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट जारी रखने में असहमति जताई। PCB ने बयान में कहा, “हमें अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की चिंता को समझना चाहिए, और हम उनका सम्मान करते हैं।”
PSL का भविष्य अधर में
अब PSL 2025 के बचे हुए मुकाबलों का भविष्य पूरी तरह से अस्पष्ट है। PCB फिलहाल किसी भी नए शेड्यूल पर चर्चा नहीं कर रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती सैन्य और कूटनीतिक खींचतान के बीच PSL के लिए दुबई ही सबसे बड़ा विकल्प था — जो अब बंद हो चुका है। हालात जल्द सुधरते नहीं दिख रहे, और ऐसे में PSL को दोबारा शुरू कर पाना आसान नहीं होगा।