भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है। दो महीने पहले उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेकर गोवा जाने का इरादा जताया था, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है। जायसवाल ने MCA को ईमेल करके NOC वापस लेने का अनुरोध किया है और साफ कर दिया है कि वे आगामी घरेलू सीज़न में मुंबई के लिए ही खेलना चाहते हैं।
हाइलाइट्स:
- यशस्वी जायसवाल ने गोवा जाने का फैसला पलटा, अब मुंबई के लिए खेलने को तैयार
- MCA को भेजे ईमेल में कहा – “परिवारिक वजहों से गोवा जाना टल गया”
- अभी तक NOC न तो BCCI और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा गया
- गोवा ने यशस्वी को नेतृत्व की भूमिका की पेशकश की थी
ईमेल में क्या लिखा यशस्वी ने?
अपने ईमेल में यशस्वी ने लिखा, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरी NOC को वापस लेने के अनुरोध पर विचार करें। मेरा गोवा शिफ्ट होने का पारिवारिक प्लान था, जो अब टल गया है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने ये NOC न तो BCCI को और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को सबमिट की है, इसलिए उन्हें मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए।
गोवा ने दी थी बड़ी भूमिका, यशस्वी ने जताई थी दिलचस्पी
पिछले इंटरव्यू में यशस्वी ने बताया था कि गोवा ने उन्हें एक नई लीडरशिप रोल की पेशकश की है और उन्होंने कहा था, “मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा करना है, और जब भी राष्ट्रीय टीम से बाहर रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।” अगर जायसवाल गोवा चले जाते, तो वे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे मुंबई के अन्य खिलाड़ी की तरह होते, जिन्होंने गोवा को चुना।
MCA ने अब तक नहीं लिया कोई अंतिम फैसला
हालांकि यशस्वी ने अपना इरादा बदल दिया है, लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है। जब जायसवाल ने पहली बार ट्रांसफर का अनुरोध किया था, तो MCA ने इसे “चौंकाने वाला” बताया था, लेकिन फिर भी उन्हें NOC जारी कर दी थी।
11 साल की उम्र में मुंबई आए थे सपनों को लेकर
यशस्वी का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। वे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां कस्बे से 11 साल की उम्र में मुंबई सिर्फ क्रिकेट खेलने और नाम बनाने के इरादे से आए थे। आज वे भारतीय टीम और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।