IPL 2025 में भले ही उमरान मलिक मैदान पर नज़र नहीं आ रहे हों, लेकिन अब उनकी वापसी की उम्मीदें फिर से जग गई हैं। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर चल रहे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए हैं—हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि एक “रिटर्न टू क्रिकेट प्रोग्राम” के तहत। KKR ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उमरान अब टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेंगे ताकि वो जल्द से जल्द अपने पुराने रंग में लौट सकें।
हाइलाइट्स:
- उमरान मलिक KKR के साथ जुड़े, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं
- चोट से उबरने के लिए टीम के साथ कर रहे हैं रिहैब
- SRH से 4 साल तक जुड़े रहे उमरान, 150+ की स्पीड के लिए मशहूर
- KKR ने पिछले ऑक्शन में 75 लाख में खरीदा था उमरान को
KKR ने कहा – ‘वापसी की तैयारी शुरू, प्लेयर नहीं अभी फैमिली का हिस्सा हैं’
KKR ने एक बयान में कहा, “उमरान मलिक कोलकाता पहुंच चुके हैं और अब सीजन के बाकी हिस्से के लिए KKR के साथ अपना रिहैब और रिटर्न टू क्रिकेट प्रोग्राम जारी रखेंगे। वह स्क्वाड के ऑफिशियल मेंबर के तौर पर नहीं लौटे हैं, लेकिन टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेंगे ताकि जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होकर वापसी कर सकें। Welcome to the family, Umran!” इस बयान से साफ है कि भले ही उमरान इस सीजन में मैदान पर न दिखें, लेकिन उनकी वापसी की तैयारी ज़ोरों पर है।
SRH के बाद अब KKR – तेज़ी से पहचान बना रहे उमरान
चार साल तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे उमरान मलिक को क्रिकेट फैंस ‘जम्मू एक्सप्रेस’ के नाम से जानते हैं। SRH के लिए 2021 से 2024 के बीच खेले 26 मैचों में उन्होंने 29 विकेट झटके। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/25 रहा और औसत 26.62 का था, जबकि इकोनॉमी रेट 9.39 रहा। 150+ की लगातार रफ्तार से गेंदबाज़ी करने की वजह से उमरान ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली थी।
पिछले IPL मेगा ऑक्शन में KKR ने उमरान को उनके बेस प्राइस ₹75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोट के चलते सीजन शुरू होने से पहले ही उन्हें बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह टीम ने चेतन सकारिया को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया।
क्या जल्द होगी मैदान पर वापसी?
उमरान भले ही अभी KKR के प्लेइंग स्क्वाड का हिस्सा न हों, लेकिन उनकी टीम के साथ मौजूदगी इस बात का संकेत है कि वे अब वापसी की राह पर हैं। KKR के मेडिकल और ट्रेनिंग स्टाफ के साथ मिलकर वे अपने फिटनेस लेवल को दोबारा टॉप गियर में लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले सीजन में उमरान KKR के लिए तेज़ी से विकेट झटकते हुए दिख सकते हैं।