क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत स्वभाव और हेलिकॉप्टर शॉट्स से लोगों का दिल जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी का असली ठिकाना भी उतना ही शानदार है जितना उनका खेल। रांची के सिमालिया रिंग रोड पर स्थित उनका फार्महाउस ‘कैलाशपति’ महज एक घर नहीं, बल्कि एक सपना है जिसे उन्होंने ज़मीन पर उतारा है। जहां एक ओर से प्रकृति का सौंदर्य है, वहीं दूसरी ओर लक्ज़री की कोई कमी नहीं।
हाइलाइट्स:
- धोनी का 6 करोड़ का फार्महाउस फैला है 7 एकड़ में
- घर में है प्राइवेट क्रिकेट नेट, इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल
- धोनी के सिग्नेचर ‘नंबर 7’ और हेलिकॉप्टर शॉट्स का खास ट्रिब्यूट
- पत्नी साक्षी अक्सर शेयर करती हैं फार्महाउस की खूबसूरत झलकियां
रांची से रिश्ता नहीं टूटा, यहीं बसाया सपनों का महल
जब ज़्यादातर सेलेब्रिटीज़ मेट्रो सिटीज़ में अपने आलीशान घर बनाते हैं, तब माही ने चुना अपना होमटाउन – रांची। ‘कैलाशपति’ नाम का ये फार्महाउस उनके सादगी भरे व्यक्तित्व और प्रकृति प्रेम का जीता-जागता उदाहरण है। इस शानदार प्रॉपर्टी को तैयार होने में लगभग तीन साल लगे और साल 2017 से ये धोनी का परमानेंट रिट्रीट बन चुका है। यहां धोनी अपने परिवार और पालतू जानवरों के साथ सुकून के पल बिताते हैं।


धोनी का ड्रीम हाउस: अंदर है आराम, बाहर है हरियाली
धोनी के फार्महाउस के अंदरूनी हिस्सों की बात करें तो लिविंग रूम में वुडन एक्सेंट्स, मार्बल फ्लोरिंग और ब्राउन-ग्रे टोन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन नजर आता है। चेस्टरफील्ड सोफा, सॉफ्ट येलो लाइटिंग और एक शानदार नीली पेंटिंग इस जगह को शाही लेकिन सुकूनदायक एहसास देती है। खास बात यह है कि घर के कांच की खिड़कियों पर धोनी के फेमस ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ की सिल्हूट बनी हुई है – एक ऐसा टच जो इस घर को बिल्कुल यूनिक बनाता है।

नंबर 7 का दीवानापन, धोनी के स्टाइल में
घर की एक दीवार धोनी के उस नंबर को समर्पित है जिसने उन्हें पूरी दुनिया में पहचान दिलाई – नंबर 7। यह दीवार न सिर्फ उनकी क्रिकेटिंग जर्नी की याद दिलाती है, बल्कि उनके अंदर छिपे जुनून और समर्पण की कहानी भी बयां करती है। धोनी ने इस घर को अपने करियर और पर्सनल लाइफ का परफेक्ट मिक्स बनाया है।
सिर्फ लक्ज़री नहीं, धोनी उगाते हैं अपने खेत में सब्ज़ियां
धोनी का ये फार्महाउस सिर्फ एक रिट्रीट नहीं है, बल्कि यहां ऑर्गेनिक फार्मिंग भी होती है। धोनी खुद अपने खेतों में ताजगी से भरी सब्ज़ियां और फल उगाते हैं। उनकी पत्नी साक्षी अक्सर फार्महाउस की हरियाली, सनसेट व्यू और प्यारे पालतू जानवरों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती।
MS Dhoni का कैलाशपति: क्रिकेट, नेचर और लक्ज़री का परफेक्ट मेल
आज के समय में जब लोग सुकून की तलाश में पहाड़ों या बीच की तरफ भागते हैं, माही ने रांची में ही वो सारी खूबसूरती बसा ली है। कैलाशपति फार्महाउस ना सिर्फ एक आलीशान आशियाना है, बल्कि धोनी के जीवन की वो झलक भी देता है जो मैदान के बाहर छुपी रहती है। यहां क्रिकेट के लिए प्रैक्टिस नेट है, इंडोर स्टेडियम है, जिम है, स्विमिंग पूल है, और साथ ही वो शांति भी है जिसे पाने के लिए लोग तरसते हैं।