दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast यानी जिम्मी डोनाल्डसन ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है। MrBeast ने बुधवार को भारत के सबसे चहेते क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली को एक पब्लिक वीडियो कॉलैबरेशन के लिए न्योता भेजा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “Hey [Virat Kohli], anyway I could get you in a video?” बस फिर क्या था, ये एक पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और दोनों के फैन्स के बीच दीवानगी का माहौल बन गया।
हाइलाइट्स
- MrBeast ने विराट कोहली को वीडियो में शामिल होने का दिया ओपन इनविटेशन
- पोस्ट वायरल, फैन्स कर रहे दोनों के कॉलेब का इंतजार
- कोहली की ओर से अभी कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं
- MrBeast पहले ही कई ग्लोबल स्पोर्ट्स स्टार्स के साथ कर चुके हैं वीडियो
MrBeast इस समय 387 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर सबसे बड़ा नाम हैं। उनके वीडियो हाई बजट, हाई इंटेंसिटी और अक्सर किसी बड़ी हस्ती के साथ होते हैं। इससे पहले वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो, टॉम ब्रैडी और नूह लायल्स जैसे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आइकन्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। अब जब उन्होंने विराट कोहली के साथ वीडियो बनाने की इच्छा जताई है, तो फैन्स को उम्मीद है कि कुछ बड़ा और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग होने वाला है।
विराट कोहली से कब मिलेगा जवाब?
MrBeast पहले भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। एक भारतीय यूट्यूबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं काफी समय से कोहली के साथ शूट करना चाहता हूं। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं, वो एक लीजेंड हैं।” विराट कोहली के पास इस समय 271 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, जिससे वो भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी बन चुके हैं। अगर ये दोनों आइकॉन साथ आते हैं, तो ना सिर्फ इंटरनेट पर इतिहास बनेगा, बल्कि क्रिकेट को एक नया ग्लोबल एक्सपोजर भी मिलेगा।
फिलहाल विराट कोहली की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स लगातार रिप्लाई और टैग कर रहे हैं। अगर ये कॉलेब होता है, तो न सिर्फ यूट्यूब का व्यूअरशिप रिकॉर्ड टूटेगा, बल्कि भारत और दुनियाभर के करोड़ों फैन्स को एक ऐतिहासिक कंटेंट देखने को मिलेगा। अब सबकी निगाहें कोहली के जवाब पर टिकी हैं – क्या वो MrBeast के साथ नजर आएंगे?