विराट कोहली की इस तस्वीर ने मचाया तूफान – लोग बोले ‘ये तो शादी का फोटोशूट लग रहा है

विराट-पीटरसन की ‘परफेक्ट तस्वीर’ पर इंटरनेट फिदा, सोशल मीडिया बना मीम हब!

आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, लेकिन असली चर्चा का विषय बना विराट कोहली और केविन पीटरसन का वो दिल छू लेने वाला पल, जिसने इंटरनेट पर मीम की बाढ़ ला दी। मैच के बाद दोनों दिग्गज जब मैदान पर गले मिले और हंसते हुए बातें कीं, तो केविन पीटरसन ने इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। फिर क्या था, नेटिज़न्स ने इसे मीम बनाने में एक पल की देरी नहीं की।

‘प्री-वेडिंग शूट’ से लेकर ‘ओरी’ तक की तुलना

केविन द्वारा शेयर की गई फोटो में विराट और पीटरसन बेहद क्लोज खड़े दिखाई दे रहे हैं और यह पल इतना परफेक्ट नजर आया कि लोगों ने इसकी तुलना सीधे इंडियन शादी के प्री-वेडिंग फोटोशूट से कर दी। किसी ने लिखा – “टिपिकल इंडियन कपल का सिग्नेचर पोज़”, तो किसी ने मजाक में कहा – “अनुष्का भाभी देख रही होंगी।” एक यूजर ने तो 90s के स्टाइल में शादी का वीडियो भी बना डाला जिसमें बैकग्राउंड में रोमांटिक म्यूजिक और स्लो-मोमेंट एडीट के साथ ‘VK-KP’ को जोड़ा गया।

“RRR फिक्शनल है, VK-KP ओरिजिनल”

नेटिज़न्स ने इस फोटो को लेकर इतने ज्यादा मज़ेदार रिएक्शन दिए कि यह सोशल मीडिया पर वायरल टॉपिक बन गया। किसी ने लिखा, “Hum Delhi De Chuke Sanam!” तो किसी ने बॉलीवुड टच देते हुए कहा, “Aao sunau pyar ki ek kahani, ek tha KP, ek thi Kohli deewani।”

कुछ ने इस जोड़ी की तुलना बॉलीवुड के ‘BFF’ Orry से करते हुए कहा – “अब विराट कोहली भी इंस्टा पोज़ में Orry को टक्कर दे रहे हैं।”

पीटरसन ने तारीफों के पुल बांधे

वहीं केविन पीटरसन ने मैच के बाद विराट कोहली की बैटिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा – “इस तरह की धीमी पिच पर जब कोई बल्लेबाज रिदम पा लेता है, तब ही असली क्लास दिखती है। विराट ने आज वही किया।”

विराट कोहली का एक मुस्कुराता पोज़ और केविन पीटरसन का साथ – बस इतना काफी था इंटरनेट को मीम-फेस्ट में बदलने के लिए। जहां एक ओर मैदान पर कोहली का बल्ला गरजता है, वहीं मैदान के बाहर उनका हर मूवमेंट वायरल हो जाता है। इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ!

Leave a Comment