रैना-वार्नर को पछाड़ा, सूर्यकुमार यादव ने IPL में रच दिया इतिहास

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार अब आईपीएल में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने केवल 2714 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

क्या हुआ मैच में?

मुंबई के स्कोर 88/2 पर मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने आते ही लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। रवि बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने पहले एक शानदार छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी। आवेश खान की गेंद पर भी उन्होंने जबरदस्त बाउंड्री जमाई, जिससे उनका 4000 रन का आंकड़ा पूरा हो गया।

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों ने 2658 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि सूर्यकुमार ने सिर्फ 2714 गेंदों में यह मुकाम छूकर इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर (2809 गेंदें) और सुरेश रैना (2886 गेंदें) इस लिस्ट में उनसे पीछे रह गए।

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का जलवा

सूर्यकुमार ने अपनी पारी की शुरुआत मयंक यादव की तेज गेंदबाजी के खिलाफ चौका लगाकर की। इसके बाद 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ डीप मिडविकेट पर शानदार छक्का उड़ाया। 15वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंद पर लगाया गया उनका हुक शॉट तो देखने लायक था, जो सीधे डीप फाइन लेग के ऊपर से गया।

360 डिग्री स्टाइल के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने सिर्फ 27 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, इसके तुरंत बाद एक वाइड फुल डिलीवरी को मिसटाइम कर बैठे और कैच थमा बैठे।

ऑरेंज कैप पर कब्जा

इस विस्फोटक पारी की बदौलत सूर्यकुमार यादव ने 10 मैचों में 69.50 की जबरदस्त औसत और 170.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन पूरे किए और आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। उनकी बल्लेबाजी में जिस तरह का आक्रामक अंदाज और क्लास का मेल देखने को मिल रहा है, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘मिस्टर 360’ कहा जाता है।

Leave a Comment