‘Pushpa’ स्टाइल में मनाया विकेट का जश्न! हैसरंगा ने बताया असली राज, चौंक गए फैन्स

Highlights:

  • वानिंदु हैसरंगा ने CSK के खिलाफ 4 विकेट लेकर ‘Pushpa’ स्टाइल में मनाया जश्न
  • सबसे ज्यादा खुशी रुतुराज गायकवाड़ को आउट करने पर जताई
  • साउथ इंडियन फिल्मों से मिलती है प्रेरणा, खास तौर पर ‘Pushpa’ से

हैसरंगा का ‘Pushpa’ स्टाइल सेलिब्रेशन बना चर्चा का विषय

IPL 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर वानिंदु हैसरंगा ने ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच का पासा पलटा, बल्कि अपने जश्न के अंदाज़ से भी सबका दिल जीत लिया। जैसे ही उन्होंने एक और अहम विकेट चटकाया, उन्होंने ‘Pushpa’ फिल्म की स्टाइल में अपनी नाक के पास हाथ ले जाकर वही कूल अंदाज़ दिखाया — “मैं झुकेगा नहीं”! मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें साउथ इंडियन फिल्मों से खास लगाव है और ये स्टाइल उन्हें अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pushpa’ से मिला।

4 विकेट, एक हीरो — सबसे खास विकेट रहा रुतुराज का

CSK के खिलाफ हैसरंगा की गेंदबाज़ी आग उगलती दिखी। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को पहली ही गेंद पर आउट कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद शिवम दुबे, विजय शंकर और आखिर में CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर उन्होंने चेन्नई की कमर तोड़ दी। 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट उनके नाम रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा खुशी रुतुराज को आउट करने में मिली, क्योंकि वो एक क्लास बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने शानदार 63 रन बनाए थे। रियान पराग ने शानदार कैच लिया और हेटमायर की फील्डिंग भी गज़ब थी।” उनकी इस परफॉर्मेंस ने राजस्थान को 6 रन से जीत दिलाई, जो इस सीजन की टीम की पहली जीत भी रही।

हैसरंगा बोले – ‘बस बेसिक्स पर फोकस किया’

जब उनसे उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया – “मैंने सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया, स्टंप्स पर बॉल डाली और आखिरी में कुछ वाइड बॉल भी फेंकी। हमारी बैटिंग अच्छी थी और उसी के आधार पर हमने बॉलिंग प्लान बनाया।” उन्होंने साथ ही टीम के बॉलिंग अटैक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ महीश तीक्षणा की जोड़ी मिडिल ओवर्स में अहम भूमिका निभाती है, जो टीम के संतुलन को मजबूत बनाती है। CSK के खिलाफ यह जीत सिर्फ अंक नहीं, आत्मविश्वास भी लेकर आई। हैसरंगा का यह प्रदर्शन और उनका सिनेमा से जुड़ा जश्न, IPL 2025 के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक बन चुका है। मैदान में गेंद घूमी, विकेट गिरे और कैमरे ने एक ‘Pushpa’ मूवमेंट कैद कर लिया।

Leave a Comment