IPL 2025 के मुकाबलों में जहां खिलाड़ी बल्ले और गेंद से धमाल मचा रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी मैदान पर अपने अलग अंदाज़ से भी फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जयपुर के मैदान पर, जब तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर अपने फेवरेट फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की याद में कुछ अलग ही मूड में नज़र आए। सिराज का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Highlights
- जयपुर में मोहम्मद सिराज का फुटबॉल मूव वायरल
- रोनाल्डो के सेलिब्रेशन स्टाइल में सिराज का अंदाज़
- फैन्स बोले – “सिराज भाई तो फुटबॉलर भी निकले!”
- गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
- RCB तीसरे नंबर पर, कोहली का जलवा बरकरार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की स्टाइल में दिखे सिराज
सिराज को फुटबॉल से खास लगाव है, और रोनाल्डो उनके सबसे पसंदीदा फुटबॉलर्स में से एक हैं। जयपुर के स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान सिराज को फुटबॉल खेलते देखा गया और गोल करने के बाद उन्होंने रोनाल्डो का आइकॉनिक “SIUUU” सेलिब्रेशन दोहराया। फैन्स को यह मूव बेहद पसंद आया और सोशल मीडिया पर उन्हें “पार्ट टाइम फुटबॉलर” तक कहा जाने लगा।
गुजरात टाइटंस का IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
जिस टीम का हिस्सा फिलहाल सिराज हैं, यानी गुजरात टाइटंस, इस सीज़न में शानदार फॉर्म में है। अब तक टीम ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं। 12 अंकों के साथ GT फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर बनी हुई है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों का तालमेल टीम को लगातार मजबूती दे रहा है।
RCB भी पीछे नहीं, पुरानी टीम का जलवा बरकरार
दिलचस्प बात ये है कि सिराज की पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी इस सीज़न में ज़बरदस्त फॉर्म में है। टीम ने 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। खासकर विराट कोहली की लगातार शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को एक बार फिर ट्रॉफी की रेस में शामिल कर दिया है।